Sunday, December 14

बदायूँ।प्रचार साहित्य पाकर आमजन ने व्यक्ति की प्रसन्नता, सरकार आमजन के हितार्थ कर रही कार्य

प्रचार साहित्य पाकर आमजन ने व्यक्ति की प्रसन्नता, सरकार आमजन के हितार्थ कर रही कार्य

बदायूँ । प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियो से संबंधित सूचना और जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य का शनिवार को जिला सूचना कार्यालय बदायूं के कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में वितरण किया गया।

सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य में विभिन्न योजनाओं की जानकारी व प्रगति दी गई है। इसके अतिरिक्त बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी से संबंधित प्रचार साहित्य वितरित किया गया तथा अन्य प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।

प्रचार साहित्य प्रकार आमजन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका सीधा लाभ पात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार साहित्य के माध्यम से वह भी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ लेंगे तथा अन्य को भी उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेंगे।

प्रचार साहित्य वितरण के दौरान जिला सूचना कार्यालय के अमर सिंह, महेंद्र सिंह, सोमेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *