थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 तस्कर को 550 ग्राम अफीम सहित किया गिरफ्तार।
शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव
जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वांछित एंव वारंटी, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक जैतीपुर के नेतृत्व में थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई ।
थाना जैतीपुर की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहिद उर्फ अच्छन पुत्र कबीरुदीन नि0 ग्राम ढकनी, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली को बनखण्डी चौराहा, थाना जैतीपुर क्षेत्रान्तर्गत से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 550 ग्राम अफीम, 350 रुपये, एक अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पलैण्डर कम्पनी रजि0 नं0- UP25Z5376 व एक अदद मोबाईल सैमसंग कम्पनी बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना जैतीपुर पर मु0अ0सं0- 217/2025 धारा 8/18 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि साहब यह माल मैं इसरार खान पुत्र जुल्फीकार नि0 लाईखेडा थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर से लाया था और यह माल मैं एक व्यक्ति जो नदी के पुल पर आने वाला था उसको देने जा रहा था । इसमें आधा माल ओमप्रकाश पुत्र मुरली निवासी ग्राम नगरिया विक्रम, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली का भी है वह भी यही काम करता है । यह लोग मुझे कम दामों में माल देते है जिसे बेचकर मैं कुछ पैसा कमा लेता हूँ जिससे मेरा घर चलता है । आज मुझे आप लोगों ने पकड लिया । साहब गलती हो गयी है ।

