जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत वृध्दा आश्रम गड़वार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर ।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त के मार्गदर्शन एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में समाज कार्य विभाग द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत वृध्दा आश्रम गड़वार में विशेष जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना तथा उन्हें सेवा और सहयोग का अनुभव कराना था। आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को फल वितरित किए गए और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं है बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी है। साफ-सफाई से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि संपूर्ण समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण भी संभव होता है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण और छात्रों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनके अनुभवों को सुना। इससे छात्र-छात्राओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना का विकास हुआ। इस अवसर पर डॉ. प्रेम भूषण यादव, डॉ. रूबी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. सौम्या तिवारी सहित समाज कार्य विभाग के शिक्षकगण मौजूद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं में अमर बहादुर सिंह, राजू यादव, अविनाश पांडेय, निशांत, धर्मेंद्र, शिम्पी सिंह, शालू, पूजा और प्रेमा लता की सक्रिय भागीदारी रही।
इस कार्यक्रम ने न केवल वृद्धजनों को अपनापन और सहयोग का एहसास कराया, बल्कि युवाओं को भी समाज सेवा की ओर प्रेरित किया। स्वच्छता एवं सेवा के इस संयुक्त अभियान ने विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन और समाज कार्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

