Wednesday, December 17

बलिया।जनपदस्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का हुआ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार, बलिया में भव्य प्रदर्शन 

जनपदस्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का हुआ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार, बलिया में भव्य प्रदर्शन 

 संजीव सिंह बलिया। को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार, बलिया में षष्ठम जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री आधारित एक दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्री शिवम् पांडे ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम का वातावरण और अधिक गरिमामय बना दिया।नियमावली और प्रतियोगिता की रूपरेखाइस अवसर पर प्रवक्ता कला डॉ. मुहम्मद अशफाक ने प्रतियोगिता के नियमों एवं मूल्यांकन बिंदुओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई है, जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापक-अध्यापिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।निर्णायक मण्डल और मूल्यांकन प्रक्रियाबतौर मूल्यांकनकर्ता श्री जानू राम, श्रीमती किरण और श्री राम प्रकाश ने विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों के अध्यापकों द्वारा तैयार की गई शैक्षिक सहायक अधिगम सामग्रियों एवं कलाकृतियों का गहन निरीक्षण और परीक्षण किया।विजेता प्रतिभागी और उपलब्धियांमूल्यांकन के उपरांत निर्णायक मण्डल ने विजेताओं की घोषणा की।उच्च प्राथमिक स्तर परविज्ञान विषय: श्रीमती रजनी भारद्वाज, पीएम श्री विद्यालय सोनाडीह, शिक्षा क्षेत्र सीयरसामाजिक विज्ञान: अवध बिहारी प्रसाद, कंपोजिट विद्यालय असना, मनियर ब्लॉकगणित: आशीष कुमार सिंह, कैथवली, शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारीप्राथमिक स्तर परभाषा: संध्या यादव, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, चिलकहरगणित: रविन्द्र कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सुकरौली, मुरली छपराकला एवं क्राफ्ट श्रेणी मेंअनिल कुमार जायसवाल, कंपोजिट विद्यालय दिघार, शिक्षा क्षेत्र बेलहरीक्राफ्ट एवं पपेट्री श्रेणी मेंपंकज यादव, शिक्षा खण्ड मुरली छपराइन दोनों ही प्रतिभाशाली अध्यापकों की हस्तनिर्मित कलाकृतियों को सर्वोत्कृष्ट मानते हुए उन्हें विशिष्ट सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

सम्मान समारोह और संदेशविजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर डायट प्राचार्य शिवम् पांडे, नोडल इवेंट एवं एक्टिविटी मैनेजमेंट प्रभारी डॉ. मुहम्मद अशफाक समेत सभी सम्मानित प्रवक्तागण उपस्थित रहे। डायट परिवार की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी गई।अपने संदेश में प्राचार्य शिवम् पांडे ने कहा कि—

“जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्तरदायित्व है कि वे अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर जिले का नाम न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।”श्रद्धांजलि और समापनकार्यक्रम के अंत में डायट प्रवक्ता भानू जी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई।गरिमामय उपस्थितिइस अवसर पर श्री रवि रंजन खरे (प्रवक्ता शिक्षा), हलचल चौधरी (गणित), किरण (सांख्यिकी), शशिभूषण मिश्रा (की-रिसोर्स पर्सन, बेलहरी) समेत सैकड़ों की संख्या में विभिन्न ब्लॉकों के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा सत्र का संचालन डॉ. जानू राम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *