Wednesday, December 17

देवरिया।माइक्रोफाइनेंस कर्ज के खिलाफ उतरे मजदूर किसान

माइक्रोफाइनेंस कर्ज के खिलाफ उतरे मजदूर किसान

 देवरिया।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को विभिन्न समस्याओं को लेकर देवरिया जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भाकपा माले कार्यकर्ता प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी देवरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा।

 अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवाजीश राय ने कहा कि महिलाओं के माइक्रोफाइनेंस कंपनियों (समूह) सहित सभी तरह के कर्जे माफ किया जाय व कर्ज वसूली के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारीयों द्वारा किया जा रहा महिलाओं के साथ बदसलूकी व उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय ! ग्रामीण समाज में माइक्रोफाइनेंस गिरोह सामंती जमाने की महाजनी व सूदखोरी से भी ज्यादा क्रूर साबित हो रही है।बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर रोक लगाया जाय और गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ कर 200 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी की जानी चाहिये।प्राथमिक विद्यालयों को बंद / मर्जर करने के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए।

 भाकपा माले के जिला प्रभारी श्री राम कुशवाहा ने कहा कि खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए व किसानों के लिए तत्काल यूरिया खाद की व्यवस्था किया जाय !बंजर पर्ती भिट्टा आदि जमीनों पर बसे गरीबों को उजाड़ना बंद किया जाय ।

कामरेड राजकिशोर वर्मा ने कहा कि नीलगाय व आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा की गारंटी किया जाय और किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए ।

      कार्यक्रम में शिवाजी राय अखिल भारतीय किसान महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष, कामरेड रामकिशोर वर्मा पूनम यादव, मीना मद्धेशिया ,बब्बी गोड़ ,मीरा देवी, गीता चौहान ,जगदीश प्रसाद ,छोटेलाल कुशवाहा, रविंद्र प्रसाद, उदयभान प्रसाद ,प्रमोद प्रसाद, शिव शंकर चौहान, धीरज चौहान ,राजेंद्र कुशवाहा, अमीरुद्दीन, नथुनी प्रसाद, दिनेश यादव ,शरवरी खातून ,तैब्बू निशा, उमापति गोंड ,नथुनी प्रसाद ,राधा कृष्ण चौहान , रविंद्र पाल , कुसुम पाल , कुसुमावती पासवान, कैलाश प्रसाद, सुदर्शन राजभर, मदन राजभर ,फूलमती देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *