दुर्गागंज थाने में नारी सुरक्षा स्वालंबन भवन का भव्य उद्घाटन।
शरद बिंद/भदोही
भदोही,दुर्गागंज।दुर्गागंज थाना परिसर में शनिवार को नवनिर्मित नारी सुरक्षा स्वालंबन भवन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। यह भवन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश सरकार की ‘मिशन शक्ति’ पहल का हिस्सा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष मीरा देवी ने फीता काटकर भवन को औपचारिक रूप से जनता के लिए समर्पित किया।
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर यह उद्घाटन समयबद्ध ढंग से संपन्न हुआ। भवन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और नारियों की विभिन्न समस्याओं, जैसे घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, आर्थिक स्वावलंबन और कानूनी सहायता से जुड़े मुद्दों को तत्काल सुनना और उनका निस्तारण करना है। यहां काउंसलिंग सेंटर, लीगल एड सेल और प्रशिक्षण कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। निरीक्षक सिंह ने कहा, “यह भवन न केवल शिकायतों का समाधान करेगा, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों से भी जोड़ेगा।”
उद्घाटन अवसर पर थाना परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख लोगों में रामबाबू बिंद, सालिक राम यादव, वीर बहादुर चौधरी, सतनारायण सिंह यादव हेड कांस्टेबल नंदलाल गौड़ ,विपिन कुमार, नीरज कुमार ,रोहित गौतम, दीपमाला ,शैलेंद्र ,कृति सचान आदि लोग मौजूद रहे।

