Wednesday, December 17

शाहजहाँपुर ।त्यौहार पर अमन-चैन कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया बाराबफ़ात मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।

त्यौहार पर अमन-चैन कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया बाराबफ़ात मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।

शाहजहाँपुर । योगेंद्र यादव

आगामी त्यौहार बाराबफ़ात के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा जनपदवासियों को सुरक्षित एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराने हेतु आज जनपद के एसपी राजेश द्विवेदी, द्वारा नगर क्षेत्र में निकलने वाले बाराबफ़ात जुलूस के निर्धारित रूट/मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान मार्ग की चौड़ाई, भीड़-नियंत्रण की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता का गहन अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के समय जुलूस मार्ग से जुड़े स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान उन्हें आश्वस्त किया गया कि त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन पूर्णत: प्रतिबद्ध है। साथ ही उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की गई कि वे त्यौहार के दौरान आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं गंगा-जमुनी तहज़ीब की परम्परा को बनाए रखें।

निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलूस मार्ग पर विद्युत आपूर्ति, तारों की ऊँचाई एवं ढीले तारों को चेक कर सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका/नगर निगम अधिकारियों को भी मार्ग की साफ-सफाई, नालियों की व्यवस्था तथा समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी यातायात एवं प्रभारी यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि जुलूस के समय मार्ग डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था तथा एम्बुलेंस/दमकल आदि आपातकालीन वाहनों की निर्बाध आवाजाही हेतु ठोस योजना बनाकर लागू की जाए।

वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि-

“त्यौहार शांति, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। जनपदवासी निर्भीक होकर त्यौहार मनाएँ, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *