Monday, December 15

शाहजहांपुर।वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

 वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

‎विकास प्राधिकरण शाहजहांपुर के सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा : सुरेश खन्ना

‎शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में शाहजहांपुर को नगर निगम का दर्जा दिलवाने के बाद अब दूसरे कार्यकाल में विकास प्राधिकरण की स्थापना कर जिले के सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने परिसर में हरी शंकरी का पौधा का वृक्षारोपण कर पर्यावरण शुद्ध रखने का संदेश भी दिया। साथ डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र ने भी विकास प्राधिकरण कार्यालय में पौधारोपण किया।

‎इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की स्थापना से शाहजहांपुर का भविष्य व्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा, क्योंकि प्राधिकरण के पास विशेषज्ञ टीम होती है और विशेषकर आर्किटेक्चर व प्लानिंग के क्षेत्र में यहां बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जहां-जहां विकास प्राधिकरणों के माध्यम से कार्य हुए हैं, वहां संगठित विकास का स्पष्ट स्वरूप दिखाई देता है।

‎मा० मंत्री ने बताया कि शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में सभी कार्य ऑनलाइन होंगे, चाहे नक्शा पास कराना हो या अन्य कोई प्रक्रिया, अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह व्यवस्था जनसाधारण को बड़ी राहत देने वाली होगी और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।

‎इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि, चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्न, कवि डॉ इंदु अजनबी सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक और नगर निगम के पार्षदगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *