
तीन-दिवसीय मानस का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल
सुगंधित पुष्पों से हुआ बजरंग बली का भव्य श्रृंगार , दुल्हन की तरह सजा मंदिर
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के मतेथू गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर शनिवार की रात्रि 10 बजे से तीन-दिवसीय अखंड श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ हो गया। बकायदा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व बजरंग बली का भव्य श्रृंगार किया गया। आकर्षक और सुगंधित फूलों से बजरंग बली का भव्य श्रृंगार किया गया।
जनकल्याण और क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी मतेथू गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय अखंड श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। शनिवार की रात्रि 10 बजे से मानस पाठ की शुरुआत हुई। आकर्षक रंगबिरंगी झालरों और फूलों से मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है जो आकर्षक का केंद्र बन गया है।
इस मौके पर प्रेमशंकर पाठक,नागेन्द्र बहादुर सिंह,त्रिभुवन नाथ पाठक,त्रिलोकी नाथ पाठक,विनय पाठक,संदीप कुमार सिंह,बबऊ सिंह,गोपीचंद्र मौर्य,राजू सिंह,सुनील कुमार सिंह,राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

