Monday, December 15

भदोही।प्रेमिका से शादी न होने से आहत प्रेमी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर जान देने का किया हाई वोल्टेज ड्रामा। मौके पर पहुंची प्रशासन समझाने बुझाने में जुटी।

प्रेमिका से शादी न होने से आहत प्रेमी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर जान देने का किया हाई वोल्टेज ड्रामा। मौके पर पहुंची प्रशासन समझाने बुझाने में जुटी।

शरद बिंद/भदोही। 

भदोही कोतवाली क्षेत्र के सालीमपुर में रविवार सुबह हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्रेम प्रपंच में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की पहचान सचिन उर्फ पवन पांडेय निवासी याकूबपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वह सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच टावर पर चढ़ा और ऊपर से आवाज देकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग कर रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के सालीमपुर में सुबह एक युवक टॉवर पर चढ़ गया। वह टॉवर की सबसे टॉप वाले प्वाइंट पर पहुंच कर अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद करने लगा।

सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

सीओ अशोक मिश्रा, एसडीएम अरुण गिरी, दो एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों की टीम युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुटी हुई है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हो गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा है। वह लगातार अपनी प्रेमिका को बुला रहा है। प्रशासन लगातार बातचीत कर स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहा है। युवक के टावर पर चढ़े रहने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *