
सेंट जेवियर्स स्कूल में अलंकरण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ
राम प्रसाद मिश्र
लालगंज /आजमगढ़।नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में 2025-26 सत्र का अलंकरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा सिंह तथा समन्वयक अखिलेश पाठक द्वारा बच्चों को बैज लगाकर तथा सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में अभाव्या सिंह को स्कूल कैप्टन, काव्या सेठ को हेड गर्ल, अमन लाल को हेड बॉय संस्कृति सोनी को डिसिप्लिन कैप्टन देवेश श्रीवास्तव को डिसिप्लिन वाइस कैप्टन आदित्य सिंह को स्पोर्ट्स कैप्टन सन्निधि सिंह को स्पोर्ट्स का वाइस कैप्टन बनाया गया ।विद्यालय के चारों सदनों से आदित्य सदन से नंदिनी जायसवाल कप्तान,अक्षत सिंह दिवाकर सदन से श्रेया राय कप्तान,शिखर शर्मा उप कप्तान,प्रभाकर सदन से श्रेया जायसवाल कप्तान, अनन्या गिरी उप कप्तान, भास्कर सदन से रघुवंश सिंह कप्तान,शांभवी गुप्ता उप कप्तान के पद पर सम्मानित हुए।विद्यार्थी परिषद से ८ स्कूल परफेक्ट तथा सभी सदनों से चार हाउस परफेक्ट पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समन्वयक अखिलेश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा विद्यार्थियों को जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए जिससे भविष्य में वे अपने अंदर नेतृत्व के क्षमता का विकास कर सके।अभाव्या सिंह ने अपने उद्बोधन में अपने सभी शिक्षकों अपने सहयोगी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद व्यापित किया तथा कहां की स्कूल कैप्टन के रूप में वे अपने परिषद के साथ विद्यालय के कप्तान के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन उचित रूप से करेगी। तथा शिक्षकों के भरोसे को आगे बढ़ाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा सिंह के द्वारा हुआ। तथा सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर समारोह का समापन किया। प्रबंधक सुशांत चंन्द्रा विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।
