
रोड के दोनों तरफ खरपतवार दे रहे हैं दुर्घटना को बढ़ावा।
आजमगढ़ । सड़क के दोनों तरफ खरपतवार या पेड़ पौधों की अनियंत्रित वृद्धि से वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहन और सड़क के संकेत दिखाई नहीं देते है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। एमएलसी प्रतिनिधि अनुराग तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता हैप्पी सिंह वैभव का कहना है कि निहोरगंज से मेहनाजपुर रोड के दोनों तरफ खरपतवार होने से आए दिन दुर्घटना का संभावना बना रहता है। यह खरपतवार सड़क पर लगे यातायात संकेतों को उसके गति सीमा एवं दिशा को भी छुपा देते हैं जिसका कारण है कि चालकों को दूर का सही से मार्ग दिखाई नहीं देता जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बन जाती है। जिससे अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इस विषय पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है की जनहित के लिए इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाए जिससे भविष्य में होने वाले दुर्घटनाओं से बचा जाए।
