
शाहजहांपुर पुलिस पस्त चोर मस्त थाने के अंदर से उड़ा ले गए होमगार्ड की बाइक पुलिस के हाथ फिर भी खाली
मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यालय प्रभारी की कार से ई सी एम चोरी
शाहजहांपुर / घरों में चोरी के चल रहे सिलसिले के साथ अब चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देनी शुरू कर दी है जिसमे विगत 22 सितंबर को थाने के अंदर खड़ी एक होमगार्ड की बाइक चुराने के साथ केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यालय प्रभारी की कार से ई सी एम खोल लिया फिर चोरी की किसी घटना का खुलासा करने में नाकाम पुलिस के कारण जहां चोरों के हौसले बुलंद है वही आम जनमानस में भय व्याप्त है ।
थाना कोतवाली में शिक्षक के घर चोरी के बाद इसी क्षेत्र के एक बेसन व्यापारी के घर सेंध लगाकर लाखो की चोरी की थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है विगत 22 सितंबर जनपद के थानां कांट के अंदर से चोरो ने होमगार्ड हरपाल सिंह की बाइक चोरी कर ली थी । हरपाल सिंह 22 सितंबर को अपनी ड्यूटी के लिए थाने आए थे और उन्होंने बाइक को थाने के अंदर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया था। जब उनकी ड्यूटी खत्म हुई, तो उन्हें बाइक नहीं मिली बाद में पुलिस ने थाने के अंदर से बाइक चोरी की बात सुनी तो मामला वही दबाते हुए गुपचुप तरीके जांच शुरू की जिसमे सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक व्यक्ति बाइक को ले जाते दिखा इसके बाद होमगार्ड ने थाने के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक व्यक्ति बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिया। होमगार्ड ने थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो आरोपी को पकड़ पाई और न ही बाइक बरामद कर सकी है। पुलिस के अधिकारी चोरी की घटनाओं के खुलासे को हाथ पैर मार रहे है लेकिन खुलासा तो नही हो पाता एक और चोरी की घटना बड़ जाती है h
और हुआ भी कुछ यूं चौक कोतवाली क्षेत्र में मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यालय प्रभारी अनिल तिवारी की कार से चोर ई सी एम (इंजन कंट्रोल मॉड्यूल) चोरी कर ले गए। अनिल तिवारी की कार 25 सितंबर को चौक के मौजमपुर के पास एक कॉम्प्लेक्स में खड़ी थी। उनके बेटे आयुष तिवारी ने 26 सितंबर की सुबह स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद देखा कि कार का बोनट खुला है और ई सी एम गायब था।
इन सब चोरी की घटनाओं को देखा जाए अकेले कोतवाली क्षेत्र में ही चोरों ने पिछले 15 दिनो में चोरी की चार बड़ी बारादातो को अंजाम दिया है जिसके कारण चोरी के चार मुकदमे अकेले कोतवाली में 15 दिनो के अंदर के है ।
अगर कोतवाली की बात छोड़ दे तो जनपद कई अन्य थाने भी इससे अछूते नहीं है जिसमे कटरा बंडा और खुटार क्षेत्र में भी चोरी की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं जिनका अभी खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस की नाकामी और चोरों की सीनाजोरी से पुलिस की मुश्किलें तो बड़ी लेकिन जनता का भी पुलिस से भरोसा उठता जा रहा जनता में भय व्याप्त होता जा रहा है ।

