Tuesday, December 16

भदोही।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन गिरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन गिरी के नेतृत्व में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

शरद बिंद/भदोही।

भदोही,दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली में गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव पूजन गिरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित खंड शिक्षा अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पांच मांगो में शिक्षकों से चयन वेतनमान से संबंधित प्रपत्र देने के बाद भी लंबित मामलों का निराकरण तथा शिक्षकों के एक दिन की वेतन कटौती के संबंध में शिक्षकों द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद भी वेतन बहाल न होने ,शिक्षा मित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षक बने शिक्षकों को पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र शासन द्वारा पुरानी पेंशन में शामिल करने हेतु, में जनवरी से मार्च तक का एरियर का भुगतान लंबित होने, माननीय हाई कोर्ट इलाहाबाद द्वारा आदेश के अनुपालन में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक को उनके प्रभारी पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रधानाध्यापक का वेतन दिए जाना एवं एरियर भुगतान सुनिश्चित करने के संबंध में सैकड़ो शिक्षकों ने पहुंच कर ज्ञापन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन गिरी ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 22 अगस्त को अर्थात आज जिला बेसिक कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रक देने वालों में दिलीप पटेल महामंत्री, डेविड मौर्य संयुक्त महामंत्री, ज्ञानेंद्र कुमार ब्लॉक मंत्री, संध्या सिंह उपाध्यक्ष, अजय त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष सिंह, संतोष पाल, धीरेंद्र मौर्य, अनिल कुमार पटेल, अरविंद, गीता मौर्य, हरिश्चंद्र यादव, महेंद्र यादव, राधा बिंद, अभिषेक, आशा देवी , गीता कुमारी, सरिता देवी, नीतू सिंह ,आशा सिंह रुबेदा बेगम, चंद्रमा शिवशंकर यादव, बी एल कुशवाहा ,सुभाष चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *