
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला आरक्षी लता कुमारी को खेल उपलब्धि पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलने पर रैंक प्रतीक चिहन लगाकर सम्मानित किया गया। शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने महिला आरक्षी लता कुमारी को उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि महिला आरक्षी लता कुमारी द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित 72वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की सेपक टकरा टीम की ओर से प्रतिभाग कर कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं लगनशीलता का परिचय देते हुए टीम इवेन्ट स्पर्धा में कांस्य पदक अर्जित किया गया। खेल उपलब्धि को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा महिला आरक्षी लता कुमारी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करते हुए आरक्षी नागरिक पुलिस पद से मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर प्रोन्नत किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा पदोन्नति के अंतर्गत रैंक का प्रतीक चिह्न लगाकर मुख्य आरक्षी पद पर अलंकृत करते हुए सम्मानित किया गया तथा नव-प्रोन्नत मुख्य आरक्षी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण महोदया, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

