Monday, December 15

शाहजहांपुर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विभागीय विभिन्न पोर्टलों सम्बन्धी कार्य, टी०बी० संचारी रोग एवं टीकाकरण कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस के अंतर्गत अधिक से अधिक इकाइयों का प्रमाणीकरण करना। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न घटकों में प्रगति। एफ आर यू समीक्षा। सभी चिकित्सा इकाइयों में अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा की व्यवस्था एवं संबंधित से एनओसी प्रपात करना। संविदा चिकित्सकों का चयन। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का वित्त व्यय। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रभावी क्रियाशीलता के विषय में विस्तार से जानकारी ली।

  जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होने एंटी स्नेक वैक्सीन की सभी पीएचसी, सीएससी पर उपलब्धता सुनिश्चित हो। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने व सुधार करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की प्रभावी क्रियाशीलता हेतु अटेन्डेंस नियमित करें, लापरवाही न बरते। सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर पर सभी आवश्यक उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो।

  जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय विभिन्न पोर्टलों सम्बन्धी कार्य समय से सम्पादित किये जाए, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जाएगा। उन्होने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद को टीवी मुक्त बनाने केे अनुपालन में प्रभावी क्रियान्वयन करने पर बल दिया।

‎जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाये, इस सन्दर्भ में आशा व एएनएम को प्रेरित करें। ई-कवच समरी रिपोर्ट के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को आभा आईडी जनरेट करने के निर्देश दिया।

‎उन्होंने कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मरीजो हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित क्रिया शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लोगो को टीकाकरण एवं उसके महत्व के बारे में एम0ओ0आई0सी0 अथवा ए0एन0एम0 आशा एवं आंॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा जानकारी देकर जागरूक क्रिया जाए। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटना नही चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर तैनाती स्थल पर निवास करें। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सभी अपने उत्तरदायित्वों व कार्याे का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेडीकल कालेज, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *