Monday, December 15

शाहजहाँपुर पुलिस का मानवीय चेहरा – जरूरतमंद की मदद को हमेशा तत्पर

शाहजहाँपुर पुलिस का मानवीय चेहरा – जरूरतमंद की मदद को हमेशा तत्पर

शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव 

जनपद की  पुलिस ने पीड़ित को तीन यूनिट ब्लड देकर मदद की । बुधार को स्वाति पुत्री ओमप्रकाश सक्सेना निवासी शाहजहाँपुर अपने पिता के उपचार हेतु अत्यधिक चिंतित अवस्था में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर पहुँची। उन्होंने श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि उनके पिता का उपचार चल रहा है तथा उन्हें तत्काल 03 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है।

पीड़िता की व्यथा सुनते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए बिना विलम्ब किए 03 पुलिस कर्मियों को तुरंत ब्लड डोनेट करने हेतु निर्देशित किया।

निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस कर्मियों ने तत्परता एवं मानवता का परिचय देते हुए आवश्यक मात्रा में रक्तदान किया, जिससे मरीज के उपचार में अमूल्य योगदान मिल सका। इस त्वरित कार्यवाही ने यह साबित किया कि—

👉 *शाहजहाँपुर पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की हर कठिनाई में सहारा बनकर खड़ी है।*

👉 पुलिस कर्मियों का यह प्रयास समाज में *“रक्तदान – महादान”* के प्रति जागरूकता का भी संदेश देता है।

पुलिस की इस त्वरित सहायता से भावुक होकर स्वाति पुत्री ओमप्रकाश सक्सेना ने शाहजहाँपुर पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि—

*“आज मेरे पिता को नया जीवन देने में शाहजहाँपुर पुलिस की संवेदनशीलता और मदद अमूल्य रही, इसके लिए मैं पुलिस विभाग की ऋणी हूँ।”*

*✨ शाहजहाँपुर पुलिस – सुरक्षा, सेवा एवं सहयोग का प्रतीक ✨*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *