
अभोली ब्लॉक में भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए जिलाधिकारी शैलेश कुमार की अपील पर निजी अस्पताल सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही,अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज स्थित दीर्घायु अस्पताल ने एक सराहनीय पहल की है। अस्पताल के डॉ. देवेश मिश्रा के सौजन्य से पांच टीबी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव के हाथों पोषण पोटली वितरित की गई। इस पोषण पोटली में गुड़, चना, घी सहित अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्री शामिल है, जो मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में सहायक होगी।
डॉ. देवेश मिश्रा ने बताया कि इस पहल के तहत प्रत्येक माह पांच टीबी मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और उपचार में तेजी आए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. शुभांकर श्रीवास्तव ने कहा कि टीबी के खिलाफ जंग में पोषण का विशेष महत्व है। पौष्टिक आहार मरीजों को रोग से लड़ने की ताकत देता है। उन्होंने इस पहल के लिए दीर्घायु अस्पताल की सराहना की और अन्य संस्थानों से भी सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में टीपू सुल्तान, शोएब अहमद, राकेश पांडे, सुमन, चंद्रमा, अर्जुन सहित कई लोग उपस्थित रहे। यह पहल न केवल मरीजों के लिए राहतकारी है, बल्कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस तरह के प्रयास निरंतर जारी हैं, जिससे टीबी उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

