Friday, December 19

जौनपुर पुलिस की कार्यवाही में सात अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस की कार्यवाही में सात अपराधी गिरफ्तार 

 नाबालिग से शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक दुष्कर्म करने के वांछित आरोपी को सुरेरी पुलिस ने दबोचा

जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस टीम ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर 2 वर्ष तक दुष्कर्म करने के मामले में पंजीकृत अभियोग के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार छानबीन कर रही थी कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमे 99/2025 धारा-69 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त अमित कुमार गौतम उर्फ गब्बर पुत्र अशोक कुमार उर्फ सोमारु गौतम निवासी ग्राम सरायडीह थाना सुरेरी जौनपुर, जोगियाबीर पुल सरायडीह पर खड़ा है और किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगवान यादव, उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव (क्राइम टीम), हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह,कांस्टेबल रविप्रकाश यादव एवं सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।

पवारा में असलहा के साथ तीन गिरफ्तार

थाना पवारा पुलिस ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान उचौरा नहर पुलिया से तीन आरोपियों ,आशीष कुमार गौड़, पवनेश तिवारी उर्फ लल्लर और राज कुमार पटेल को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

सिंगरामऊ में गांजा तस्कर पकड़े गए

थाना सिंगरामऊ पुलिस ने उपनिरीक्षक बीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में बहरा पार्क के पास चेकिंग के दौरान सोनू सिंह और आशीष कुमार गौतम को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से कुल 440 पुड़िया गांजा (वजन 950 ग्राम) बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं थाना खुटहन पुलिस ने मारपीट, मड़हा में आगजनी और छेड़छाड़ के मामले में वांछित प्रदीप राजभर को मरहट पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास की धाराएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *