Friday, December 19

जौनपुर।ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत

जौनपुर।जिले के जलालपुर क्षेत्र के जलालगंज रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।

 जानकारी की मुताबिक, लालपुर गांव निवासी अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर (24) पुत्र सुरेंद्र सोनकर तथा सूरज सोनकर (19) पुत्र दीपचंद सोनकर की शनिवार की देर रात शटल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने मौत हो गई। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर देखा को दोनों के शव डाउन लाइन के ट्रैक पर पड़े थे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।

दोनों युवक जलालगंज रेलवे क्रॉसिंग स्थित बाजार गए थे। देर होने पर फोन किया गया तो पांच मिनट में घर पर आने की बात कही थी। इसके कुछ ही देर बाद दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली।  परिजनों का आरोप है कि युवकों की हत्या करके ट्रैक पर सुलाया गया है। आरोप लगाया कि शरीर पर गोली और चाकू के निशान हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी प्रभारी सुनील गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है। घटना में मृतक अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर एक स्कूल में हुए विवाद को लेकर हुई छात्रा की मौत में आरोपी था, जो जमानत पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *