
साइबर हेल्प डेस्क सुरियावां द्वारा पीड़ित के खाते में 40,000 रुपये वापस कराए गए
पीड़ित ने भदोही पुलिस का किया हृदय से आभार व्यक्त।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही जनपद के सुरियावा कोतवाली में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर साइबर हेल्प डेस्क त्वरित कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सभाजीत यादव, निवासी ग्राम बेला, थाना सुरियावां, ने गलती से 16.10.2024 को गूगल पे के माध्यम से 40,000 रुपये गलत नंबर पर स्थानांतरित कर दिए। इसकी शिकायत उन्होंने cyber.gov.in पर दर्ज की। साइबर हेल्प डेस्क, थाना सुरियावां ने NCRP पोर्टल का अवलोकन कर त्वरित कार्रवाई की और पीड़ित की पूरी धनराशि उनके खाते में वापस करा दी। पीड़ित और उनकी पत्नी ने धनराशि वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक और साइबर हेल्प डेस्क का आभार व्यक्त करते हुए भदोही पुलिस की सराहना की।

