Friday, December 19

आजमगढ़।उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के रुपेश प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित ।

उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के रुपेश प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित ।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की जनपदीय कार्यकारणी के विशिष्ट आंमत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को गांधी गुरुकुल ५० कालेज, भवरनाथ हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलवन्त सिंह एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया ।बैठक में जिला मंत्री एंव जिला उपाध्यक्ष द्वारा व्यक्तिगत कारणों से संगठन की सदस्यता एव पद से त्याग पत्र दिया गया था। जिसे स्वीकृत किया जा चुका हैं। उक्त स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के ओदशा नुसार एंव जिला कार्यकारिणी से विचार विमर्श के उपरान्त सर्व सम्मति से जिला मंत्री के रिक्त पद पर श्री राम राष्ट्रीय इण्टर कालेज जहानागंज के “प्रधान लिपिक” रूपेश प्रताप सिंह “हनीं” एवं जिला उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर सुभाष ५० का० कखिया के सहायक लि० रुद्र प्रताप सिंह, श्री सुबाष उ०मा० विद्यालप टोडरपुर के स० लि० श्री कमल नयन सिंह का चयन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहाँ की जनपद में किसी भी शिक्षणेत्तर के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से अभिनन्दन व स्वागत किया गया।

बैठक में प्रान्तीय उपाध्यास सन्तोष कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह गजेन्द्र सिंह, चन्दन कुभाई दिनेश सिंह, सन्दोष सिंह, विजयबहादुरास राजनाथ यादव, जोगेन्द्र सिंह, विशाल सिंह प्रदीप कुमार दिनाला समुदव, गोपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, राम्र सेवक यादव सत्यान सिंह भीमसिंह सहित शिक्षणेतर कर्मचारी राहुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *