
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लालगंज द्वारा रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
लालगंज (आजमगढ )। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ लालगंज द्वारा रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन लालगंज नगर के संस्कार मैरेज हाल मे किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत परम पवित्र भगवाध्वज के प्रणाम से किया गया । रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम मे बौद्धिक देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोरक्ष प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि रक्षा सूत्र बंधन केवल भाई-बहन ही नही समस्त हिंदुओं के रक्षा का त्यौहार है । रक्षा सूत्र बंधन आदिकाल देवासुर संग्राम से लेकर श्रीनारायण के वामनावतार व योगेश्वर श्रीकृष्ण द्वारा द्रोपदी को अंगुली में आंचल टुकड़ा बांधने रक्षा का बचन प्रदान करना अपने हिंदू संस्कृति के उच्चतम मानदंड है । हमें आज की परिस्थितियों में अपने कुटुंब का प्रबोधन करना चाहिए । आज की आसुरी शक्तियां अपना जाल बिछाए हुए है । जिनके स्पष्ट संकेत समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियां जैसे लवजिहाद से लेकर लैंडजिहाद तक जगह-जगह परिलक्षित हो रही है । हमें सजग होने की और समस्त हिंदू समाज को एक होने की आवश्यकता है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी 100 वर्षों की यात्रा में जो कुछ लोगों से प्रारंभ हुआ । विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है जिसमें करोड़ों हिंदू स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे है । हमें भारतीयता व भारतीय संस्कृति को सुरक्षित एवं संरक्षित करना है । इस अवसर पर विभाग संघचालक सुरेश जी, सह जिलासंघचालक डा0ज्वालाप्रसाद, विभाग प्रचारक दीनानाथ जी, जिलाप्रचारक आलोक जी, विभाग कार्यवाह गोविन्द जी , जिला कार्यवाह अभय जी, सहजिलाकार्यवा अतुल जी, व्यवस्था प्रमुख उमाशंकर जी, चंदन जी, जिला सम्पर्क प्रमुख डा0 सत्यप्रिय जी, नगर कार्यवाह आदर्श जी, सुशील जी,नगर प्रचारक अखिल जी, दिव्यांशीश शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
