Monday, December 15

बाढ़ की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शाहजहांपुर एसपी द्वारा तैयारियाँ का लिया गया जायजा।

बाढ़ की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए शाहजहांपुर एसपी द्वारा तैयारियाँ का लिया गया जायजा।

 शाहजहाँपुर । योगेंद्र यादव 

जिले में बाढ़ की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर पूर्व तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं । जिसके क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमत धाम पर स्थिति का जायजा लिया गया व सतर्कता और राहत कार्यों हेतु निम्न बिंदुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए-*

1. FLOOD कम्पनियों बुलाना –* पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षित FLOOD RESPONSE टीमों को आवश्यकता पड़ने पर राहत एवं बचाव कार्यों हेतु तुरंत सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया ।

2. गोताखोरों की तैनाती –नदी व जलभराव संभावित क्षेत्रों में प्रशिक्षित गोताखोरों को चिन्हित कर उनकी तैनाती की जा रही है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तत्पर रहेंगे ।

3. SDRF/NDRF से समन्वय* – SDRF और NDRF से समन्वय स्थापित किया गया है । किसी भी आपात स्थिति में इनकी त्वरित उपलब्धता के लिए जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन इकाई के साथ नियमित संवाद किया जाये ।

4. संचार व्यवस्था और अलर्ट सिस्टम – समय पर सूचनाएं पहुंचाने हेतु वायरलेस, मोबाइल नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सक्रिय सूचना तंत्र विकसित किया जाये ।

5. थाना पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश – सम्बन्धित थाने को यह निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के बाढ़ संभावित इलाकों की पहचान कर सतत निगरानी रखें, स्थानीय संसाधनों जैसे गोताखोरों एवं नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रेस्पॉन्स दें ।

हम जनपदवासियों से अपील करते हैं कि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने से संपर्क करें ।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं तैयार है। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो तथा राहत एवं बचाव कार्य पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से संपन्न हों ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *