Sunday, December 14

शाहजहांपुर।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना एवं फैमिली आईडी के संबंध में  कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना एवं फैमिली आईडी के संबंध में  कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।

शाहजहांपुर, । योगेन्द्र यादव 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना एवं फैमिली आईडी के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लक्ष्य निर्धारित करते हुए अगस्त माह में योजना को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें तथा जो आवेदन पहले ही प्राप्त हो चुके हैं, उनके लिए वेंडरों का चयन करते हुए सोलर प्लांट की स्थापना शीघ्र कराई जाए।

बैठक में फैमिली आईडी के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को 6-6 सौ, नगर पंचायतों को 3-3 सौ, लेखपालों को 5-5 सौ तथा नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को 1-1 हजार फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य सौंपा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक माह फैमिली आईडी बनने की प्रगति की सूचना नियमित रूप से दी जाए।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी घरों में तिरंगा फहराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त के मध्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर वे स्वयं यह जायजा लेंगे कि कितने घरों में तिरंगा फहराया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *