
मनोना धाम के महंत जी का ब्लॉक प्रमुख उसावां ने सैकड़ों लोगों के साथ जोरदार स्वागत किया।
बदायूँ/उसावां। नगर में मनोना धाम के महंत ओमेंद्र सिंह महाराज का गुरुवार को नगर आगमन पर क ब्लॉक गेट पर ब्लॉक प्रमुख ने महंत जी का जोरदार स्वागत किया गया।
जिला बरेली के आवंला में स्थित मनोना धाम के महंत ओमेंद्र सिंह महाराज पहली बार उसावां पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए लोगों की लाइनें लग गई। वहीं ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख म्याऊं प्रतिनिधि के सी शाक्य के साथ सैकड़ों लोगों ने ब्लॉक गेट पर भव्य स्वागत कर जय श्री श्याम के जय करे लगाए । वहीं ब्लॉक प्रमुख उसावां प्रतिनिधि ने महंत जी को पटका और फूल माला बनाकर स्वागत किया , वहीं इसके बाद वह कस्बे के मंगल बाजार के पास बने मंदिर पर गए वहां भी लोगों ने महंत जी का जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान स्वागत करने वालों में बृजमोहन सिंह , ओमप्रताप सिंह, सन्तोष कुमार सिंह राठौड़ , राजेश चन्द्र राठौड़ , आनंद , राघवेंद्र सिंह , पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

