
फरुखाबाद में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप काफी मशक्कत के पाया गया काबू
फर्रुखाबाद / आज सुबह अचानक एक शीतगृह में में अमोनिया गैस के अचानक रिसाव शुरू होने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मच सूचना पर पहुंचे अग्निशमन ने काफी मशक्कत के बाद रिसाव बंद करके स्थित पर काबू पाया।
जनपद के इटावा बरेली हाईवे पर सकवाई गांव के पास स्थित एक शीतगृह में अमोनिया गैस के रिसाब से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अफसरों ने काफी देर बाद इस पर काबू पा लिया। इटावा बरेली हाईवे पर सकवाई गांव के पास स्थित सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार सुबह छह बजे अमोनिया गैस चैंबर की सफाई करते समय गैस वॉल लीक होने से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक को अमोनिया गैस रिसाव होने की सूचना दी। कोल्ड स्टोरेज मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सुबह 7:30 बजे फायर ब्रिगेड कोल्ड स्टोरेज पहुंची, सूचना पर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लगभग डेढ़ घंटे तक अमोनिया गैस का रिसाव होता रहा, गनीमत रही की कोल्ड स्टोरेज के आसपास बस्ती न होने से किसी के हताहत नहीं हुआ l शीतगृह मालिक डॉक्टर संतोष यादव ने बताया की सुबह छह बजे शिफ्ट चेंज होती है जिस पर कर्मचारी सफाई कर रहे हैं l चेंबर में लगा बॉल ढीला हो गया था, जिससे गैस रिसाव हो गया। इसे बाद में बंद कर दिया गया और अमोनिया का रिसाव भी बंद हो गया।

