Tuesday, December 16

जौनपुर।राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और नैतिकता का दिया गया संदेश

सिंगरामऊ, जौनपुर।

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में दिनांक 6 अगस्त 2025 को नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन कुँवर श्रीपाल सिंह सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि “महाविद्यालय केवल ज्ञान अर्जन का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त माध्यम है।” उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के डीन प्रो. जय कुमार मिश्र ने छात्रों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्व भी समझना चाहिए।

मुख्य अनुशास्ता डॉ. बृजेश प्रताप सिंह ने छात्र जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समय प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने किया।

इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। दीक्षारम्भ कार्यक्रम की सफलता में समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *