Thursday, December 18

जौनपुर।तमंचा व झपट्टा मारे मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में है संलिप्त।

तमंचा व झपट्टा मारे मोबाइल के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कई आपराधिक मामलों में है संलिप्त।

जौनपुर | थाना बरसठी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त ऋषि सरोज पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम लालीपुर, थाना सुरियांवा, जनपद भदोही को गोपीपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक श्री अम्ब्रीश कुमार सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर और झपट्टा मारकर छीना गया एक मोबाइल फोन (वन प्लस, लाइट ग्रीन रंग, मॉडल संख्या CPH2467) बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, झपटमारी, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। थाना बरसठी, भदोही, सुरियांवा और ज्ञानपुर थानों में उसके विरुद्ध कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के विरुद्ध बरसठी थाने में पहले से ही मुकदमा अपराध संख्या 77/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 304(2), 317(2) बीएनएस के तहत दर्ज था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव, उपनिरीक्षक श्री अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल वकील चौहान और कांस्टेबल शेर बहादुर यादव शामिल रहे। बरामद अवैध हथियार और झपट्टा मारा गया मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *