Saturday, December 20

जौनपुर।अपहरण के वांछित अभियुक्त को लाइन बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद।

अपहरण के वांछित अभियुक्त को लाइन बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद।

जौनपुर, | थाना लाइन बाजार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपहरण के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई मुखबिर खास की सूचना पर पचहटिया तिराहे के पास की।

उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव मय हमराही टीम के साथ धारा 363/366 भादवि से संबंधित अपहरण प्रकरण में विवेचना करते हुए अभियुक्त की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अपहरण का आरोपी राजेश सिंह उर्फ भोलू पुत्र रामबाबू, निवासी जहानपुर, थाना कंचनपुर, जनपद धौलपुर (राजस्थान) पचहटिया तिराहे के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को मौके से हिरासत में ले लिया और उसके कब्जे से अपहृत पीड़िता को भी सकुशल बरामद किया।

उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0-324/2023 धारा 363/366 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मीयों में उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव,हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल भरत राजभर ,महिला कांस्टेबल भानमती चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *