Friday, December 19

बदायूँ।जन सहभागिता के साथ होगा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन

जन सहभागिता के साथ होगा हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन

बदायूं। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 2 अगस्त से प्रारंभ हुए हर घर तिरंगा अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि पूर्व की भांति हर घर तिरंगा अभियान पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक यह अभियान चलेगा।

सोमवार को विकास भवन स्थित सभागार में आहूत बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रथम चरण 02 अगस्त से आगामी 08 अगस्त तक, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक संचालित होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विद्यालयों की दीवारों और बोर्ड की तिरंगा सजावट, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा, साथ ही तिरंगा राखी बनाने की कार्यशाला भी आयोजित होगी तथा सैनिकों को आभार पत्र लिखे जाएंगे। इसके अलावा तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव, मेला, म्यूजिकल कंसर्ट का आयोजन होगा। जनभागीदारी के साथ तिरंगा महोत्सव का आयोजन होगा। सेल्फी बूथ और सेल्फी अपलोड करने की गतिविधियां भी संचालित होगी। तिरंगा रैली और यात्राएं निकाली जाएगी वहीं तृतीय चरण में तिरंगा लाइटिंग, जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी भवनों व प्रतिष्ठानों में लाइटिंग होगी। 15 अगस्त को झंडा रोहण होगा और सेल्फी अपलोड करने का अवसर भी जनमानस को दिया जाएगा।

सीडीओ ने बताया कि झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए इसकी लंबाई तीन व चौड़ाई दो के अनुपात में होनी चाहिए। झंडा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा, मशीन से बना हुआ कपड़ा, सूती, पॉलिएस्टर, ऊनी व सिल्क के हो सकते है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 08 अगस्त 2025 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समारोह का आयोजन भी जनपद सहित पूरे प्रदेश भर में किया जाएगा, जिसमें शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों पर राष्ट्रधान का वादन होगा। प्रभात फेरी व मोटरसाइकिल रैली निकलेगी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन होगा। तिरंगा मेले का आयोजन होगा साथ ही एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण भी होगा। स्कूलों व कॉलेज में भाषण, निबंध लेखन, सुलेख लेखन, वाद विवाद आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएगी।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *