
जनपद भदोही में श्रमिक पंजीकरण ,नवीनीकरण, योजनाओं का हितलाभ एवं पीएमएसवाईएम हेतु जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया ।
शरद बिंद/भदोही।
भदोही, ज्ञानपुर।ज्ञानपुर ब्लाक के पाली में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आलोक रंजन प्रभारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होना पड़ेगा तथा अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन कराकर योजनाओं का हितलाभ प्राप्त कर सकते हैं । यह भी बताया गया की बहुत ही सरल तरीके से कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से या अपने ग्राम सभा में पंचायत सहायक के माध्यम से जीरो पॉवर्टी में सूचीबद्ध लोग भी अपना श्रमिक पंजीकरण यथाशीघ्र कर ले जिससे योजनाओं का हितलाभ समय से प्राप्त कर सकेंगे।
इसी क्रम मे राम बच्चन यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोपीगंज भदोही द्वारा इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा नगर क्षेत्र में लेबर अड्डा एवं निर्माण सीसी सड़क निर्माण एवं अन्य निर्माण क्षेत्र में कार्यरत निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करा कर श्रम विभाग से लाभ प्राप्त कर सकते हैं । श्रम विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के छात्र-/छात्राओं का कक्षा 6 में प्रवेश शुरू हो गया है इच्छुक पंजीकृत निर्माण श्रमिक अपने छात्र एवं छात्रा को कक्षा 6 उम्र 11 वर्ष को प्रवेश दिलाने हेतु पंजीकरण प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,और 03 फोटो लेकर बिहान आवासीय बालिका विद्यालय फत्तूपुर एवं बिहान आवासीय बालक विद्यालय गंगापुर में उपस्थित होकर प्रवेश करा सकते हैं। दोनों विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-/छात्राओं को उत्तम शिक्षा का स्तर निशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्था, ड्रेस, स्टेशनरी,आदि दिया जाता है। यह भी बताया गया कि नामांकन हेतु कैंपो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रमिक पंजीकरण एवं जागरूकता हेतु पंपलेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विष्णु पांडे शिवेंद्र द्विवेदी विनोद कुमार सिंह आंचल श्रीवास्तव आशीष यादव दीपक सोनकर,तारा देवी सुशीला देवी लीना देवी दुर्गा प्रसाद राजेश कुमार सहित निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी द्वारा किया गया।

