Friday, December 19

बदायूँ।त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए नमूने

त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए नमूने

बदायूँ । आगामी रक्षाबन्धन त्यौहार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत सोमवार को जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कुल 08 खाद्य पदार्थो के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किए गए एंव आरिफपुर नवादा बदायूँ पर एफएसडब्लू द्वारा 18 खाद्य पदार्थों के नमूने मौके पर ही चेक किये गये। संग्रहित किए गए एक नमूना को जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सीएल यादव ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर उनके व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गोपाल जी स्वीट्स एण्ड कन्फैक्शनरी वजीरगंज बदायूँ के प्रतिष्ठान से लौंज का नमूना, बालाजी स्वीट्स वजीरगंज बदायूँ के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना, सिंह रेस्टोरेन्ट एण्ड स्वीट्स हाउस कुँवरगाँव, बदायूँ के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना, मेसर्स आजाद ट्रेडर्स कुँवरगॉव बदायूँ के प्रतिष्ठान से सोन पापड़ी का नमूना, चौधरी स्वीट्स नवादा चौराहा बदायूँ के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना, पुरानी चुंगी टिकटगंज बदायूँ स्थित रूप किशोर के प्रतिष्ठान से सरसों तेल का नमूना, प्रोफेसर कालोनी नगर पालिका बदायूँ स्थित शुभम माथुर के प्रतिष्ठान से साबूदाना का नमूना, भागीरथ स्वीट्स काली सड़क नगर पालिका बदायूँ के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना।

 उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थों को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नहीं संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।

टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सीएल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण प्रमोद कुमार, खुशीराम, प्रिया त्रिपाठी एवं करन सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *