
हिम्मतपुर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, कार्यकर्ताओं को दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश।
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के हिम्मतपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शाहिना महमूद, मुख्य सेविका मंजू देवी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंकित सिंह ने केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेला देवी और विमला देवी बच्चों को पढ़ाते हुए पाई गईं। सीडीपीओ ने कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर पर गर्भवती महिलाओं की सटीक जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दिन गर्भवती महिलाओं का वजन, लंबाई और हीमोग्लोबिन जैसी मुख्य जांच पूरी करने के बाद ही विवरण दर्ज किया जाए। साथ ही, केंद्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण कराने के बाद ही राशन वितरण करने का आदेश दिया।
सीडीपीओ ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम या द्वितीय प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं के फॉर्म भरवाकर लाभ सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे उनकी पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें। निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को केंद्र की स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति और पठन-पाठन की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने को कहा गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद, सहायिका विमला देवी, विपिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना और लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से पहुंचाना था। सीडीपीओ ने कार्यकर्ताओं को नियमित मॉनिटरिंग और समयबद्ध कार्य करने की सलाह दी, ताकि केंद्र की सेवाओं में सुधार हो सके।

