Sunday, December 14

शाहजहांपुर । ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाहों के संबंध में डीएम व एसपी ने प्रेस वार्ता कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई।

 ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाहों के संबंध में डीएम व एसपी ने प्रेस वार्ता कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई।

शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाहों के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील है कि ड्रोन उड़ने को लेकर कोई भी अफवाह न फैलाएं और न ही फैलने दें। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज में भ्रम और भय का वातावरण पैदा करता है, जो कि किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

‎जिलाधिकारी ने स्पष्ट करना कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी ड्रोन उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ड्रोन का प्रयोग करने से पहले जिला प्रशासन से अनुमति लेना और संबंधित थाने को सूचित करना अनिवार्य है। ऐसा न करने की स्थिति में अफवाह फैलाने अथवा माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रासुका एवं गैंगस्टर जैसे कठोर कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

‎इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति के संबंध में भी अवगत कराना है कि वर्तमान में जनपद में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। हालांकि, दियूनी बांध से गर्रा नदी में लगभग 6500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे अगले 72 घंटों में जलस्तर में 5 से 6 फीट तक बढ़ोतरी हो सकती है।  पानी तब भी खतरे के निशान से लगभग 3 मीटर नीचे रहेगा।

‎उन्होने कहा कि जो लोग गर्रा नदी के आसपास निवास कर रहे हैं, वह सतर्कता बरतें और अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि जल स्तर बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके।किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहें, प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में बिना देर किए हमें सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *