
गौराबादशाहपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
जौनपुर।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने दिनांक 04 अगस्त 2025 को मैरादखान पुलिया के पास से अभियुक्त विकाश यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना गौराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 178/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। गौरतलब है कि अभियुक्त विकाश यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है, उसके विरुद्ध पूर्व में थाना गौराबादशाहपुर में मु0अ0सं0 62/2020 धारा 323/325/506 आईपीसी तथा मु0अ0सं0 148/2018 धारा 411/413/414 आईपीसी के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री रामलाल, उपनिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार यादव, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव एवं कांस्टेबल संजय यादव शामिल रहे।

