
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न
शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं एवं औद्योगिक विकास से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि अग्निशमन केंद्र, जमौर का 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिस हेतु जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक हैंडओवर एवं उद्घाटन कराने के निर्देश दिए। बनतारा और असालिया के बीच में विद्युत घर की स्वीकृत में विद्युत विभाग ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
इसी क्रम में रौजा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को नाला सफाई कराने के निर्देश दिए। आईआईएम द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में ददरौल के ग्राम जमौर गौटिया में सड़क टूटी हुई होने के कारण क्षेत्र के औद्योगिक इकाई को आवागमन में समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। संबंधित प्रकरण के संबंध में अवगत कराया गया कि प्रस्ताव शासन में स्वीकृत हेतु भेजा गया है। मै० होटल ग्रैंड आर्क के स्वामी ने बताया कि उनकी इकाई का नाबार्ड विभाग से सब्सिडी का प्रकरण काफी समय से लंबित चल रहा है इस संबंध में नाबार्ड अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजना वर्तमान में चालू नहीं है।
ग्राम मौजमपुर में स्थापित इकाई में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाकर समस्या का समाधान करें। मैं अंपायर ग्रीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड इकाई द्वारा नया विद्युत कनेक्शन आवेदन करते समय त्रुटि होने पर पुनः आवेदन करने के लिए बताया गया। लक्ष्मी इंडस्ट्रीज द्वारा अवगत कराया गया कि पुराना मीटर खराब होने पर नया मीटर लगवाना है जिसके संबंध में अधिशासी अभियंता से संपर्क करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार अपर, जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, उपयुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।

