दिनदहाड़े युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, बहन से छेड़खानी के विरोध में हत्या।
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव की चौहान बस्ती में बुधवार को सामने आया, जहां बहन की इज्जत की हिफाजत करना बड़े भाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
मृतक शमशेर चौहान (21 वर्ष), जो मुंबई में रहकर काम करता था, धान की बुआई के सिलसिले में हाल ही में गांव लौटा था। उसकी बहन काजल चौहान इंटर की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के गांव का युवक शिवम सिंह लंबे समय से काजल को परेशान कर रहा था। जब यह बात शमशेर को पता चली तो उसने शिवम को फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी दी।
भाई को पीटने पहुंचे थे आरोपी, बचाने दौड़ा शमशेर और गंवा दी जान
बुधवार दोपहर करीब दो बजे शमशेर का छोटा भाई सूरज गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पाइप लगाने का काम कर रहा था, तभी चार हमलावर वहां पहुंचे और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही यह खबर शमशेर को मिली, वह उसे बचाने दौड़ा। रास्ते में गांव के गोदाम के पास घात लगाकर बैठे हमलावरों ने शमशेर पर कुल्हाड़ी और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल शमशेर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम, युवती बदहवास
इस घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बहन काजल सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने पहले ही उत्पीड़न की शिकायत को गंभीरता से लिया होता, तो यह जघन्य हत्या रोकी जा सकती थी।
पुलिस जांच में जुटी, हमलावर फरार
घटना की सूचना मिलते ही केराकत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सीओ केराकत ने कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है। चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

