Monday, December 15

जौनपुर।विद्युत पोल से टूटे तार ने ली दो मजदूरों की जान, अवर अभियंता धर्मेन्द्र मौर्या निलंबित।

विद्युत पोल से टूटे तार ने ली दो मजदूरों की जान, अवर अभियंता धर्मेन्द्र मौर्या निलंबित।

जौनपुर।जिले के धर्मापुर फीडर अंतर्गत ग्राम उत्तरगांवा सरैयां में शनिवार शाम हुए एक गंभीर विद्युत हादसे में खेत में धान की रोपाई कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्री लोधी पुत्र स्व. रामअजोर एवं श्रीमती वासमती देवी पत्नी स्व. रामअजोर के रूप में हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय अवर अभियंता धर्मेंद्र मौर्य को निलंबित कर दिया गया है।

घटना 26 जुलाई को लगभग 5:00 बजे की है, जब 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कबीरूद्दीनपुर से जुड़े एक पोल की डिस्क टूट जाने के कारण 11 हजार वोल्ट का एक तार टूटकर नीचे खेत में लगी झटका मशीन की वायरी पर गिर गया। हादसे के समय मृतक दंपती खेत में रोपाई कर रहे थे।

हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय अवर अभियंता धर्मेन्द्र मौर्या (सैप आईडी-11002689) को घटना की जानकारी समय से दी गई थी, लेकिन उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। यह भी बताया गया कि अधिशासी अभियंता एवं प्रशासन उन्हें बार-बार दूरभाष के माध्यम से बुलाते रहे, फिर भी उन्होंने निर्देशों की अनदेखी की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षण अभियंता रमेश चन्द्र, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम, जौनपुर ने तत्काल प्रभाव से अवर अभियंता धर्मेन्द्र मौर्या को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें विद्युत परीक्षण खण्ड-प्रथम, जौनपुर से सम्बद्ध किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है, जिनमें प्रबंध निदेशक, निदेशक प्रशासन एवं वितरण खण्ड बक्शा के अधिशासी अभियंता शामिल हैं। साथ ही, स्थानीय प्रशासन को भी मामले की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *