Tuesday, December 16

जनपद बदायूँ पुलिस द्वारा जनपदवासियों से ड्रोन की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील।

जनपद बदायूँ पुलिस द्वारा जनपदवासियों से ड्रोन की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील।

बदायूँ।जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ जगहों पर ड्रोन से संबंधित अफवाह लोगों द्वारा फैलायी जा रही है,जिसके सम्बन्ध में अभी तक पुलिस द्वारा की गई जाँच से ड्रोन संबंधी सूचना झूठी पाई गई है। अगर किसी भी जगह ड्रोन देखे जाने संबंधी अफवाह फैलायी जाती है तो उसकी सूचना तत्काल अपने संबंधित थाने या डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करे तथा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को अपने हाथ में न लें । किसी के बहकावे में न आकर कोई गलत कदम न उठायें। यदि कोई भी व्यक्ति या समूह इस प्रकार से कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी । सभी लोगों से पुनः अनुरोध है कि यदि कोई ड्रोन संबंधी सूचना पुलिस को देता है तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर उसकी गहनता से जाँच करेगी तथा सभी तथ्यों से अवगत कराया जायेगा, उसमें कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । ड्रोन संबंधी कोई सूचना हो तो तत्काल पुलिस को अवगत करायें ।

सूचना देने हेतु महत्वपूर्ण फोन नम्बरः-

डायल- 112

जिला नियंत्रण कक्ष

9454402956

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *