
श्रावण मास के तीसरे सोमवार के दृष्टिगत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा जनपद बदायूँ के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
कावंडियों / श्रद्धालुओं के जलाभिषेकर करने हेतु मंदिरों पर जाने वाले मार्गों का भी निरीक्षण किया तथा उन मार्ग पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कांवडियों/श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की कठिनाई सामने न आये इस सम्बन्ध में अधीनस्थों को दिये गये दिशा-निर्देश।
बदायूँ।श्रावण मास के तीसरे सोमवार दृष्टिगत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकडॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के प्रमुख शिव मंदिर- गौरीशंकर मंदिर, बिरुआवाड़ी मंदिर आदि पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मंदिरों पर देखरेख कर रहे पुजारियों से वार्तालाप कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये कि महिला कांवडिया / श्रद्धालुओं की संख्या बढी है उन्हे जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। साथ ही पुरुष कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शालीन एवं सहायक व्यवहार अपनाया जाए।सभी ड्यूटी कर्मी पूर्ण सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कृष्ण कांत सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

