Monday, December 15

शाहजहांपुर।गोला गोकरनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक को जानेवालों भक्तों की भारी भीड़ ।

गोला गोकरनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक को जानेवालों भक्तों की भारी भीड़ ।

शाहजहांपुर। योगेंद्र सिंह यादव 

  श्रावण मास के तीसरे सोमवार से पूर्व भोलेनाथ के भक्त जनों की भारी भीड़ गोला गोकरनाथ छोटी काशी मैं जानेवालों की भारी भीड़ जाती हुई दिखाई पड़ी इस मौके पर जगह-जगह पर शिव भक्तों के लिए चाय नश्ता अथवा खाने की पर्याप्त व्यवस्था भंडारे के रूप मैं की गई है जिसका सभी शिव भक्तों ने प्रसाद के रूप में भंडारे का भोजन ग्रहण किया।

बताया जाता है कि इस सिद्ध स्थान के दर्शन के लिए लोग पैदल साइकिल मोटरसाइकिल कार तथा ट्रैक्टर ट्राली से भोलेनाथ के दर्शन करने केलिए जाते हैं ई मान्यता के अनुसार अगर यह कहा जाए की पैदल कांवड ले जाने वालोंकी मनोकामना जल्दपूरी होती है इसी आस्था के साथ अधिकांश भक्तजन पैदल दर्शन करने के लिए जाते हैं इस एक माह के चलते पुलिस-प्रशासन जिला प्रशासन द्वारा भक्त जनों की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था कीजाती है एवंप्रशासन हर समय सतर्क रहता है जिले के आला अधिकारी हर समय व्यवस्था पर नजर रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *