
सेवा- निवृत्त ड्रेसर हरदेव प्रसाद का निधन, मांडर क्षेत्र में शोक की लहर
विनीत कुमार,रांची । मांडर रेफरल अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ ड्रेसर हरदेव प्रसाद का रविवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मांडर स्थित चीलटोली के अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे मांडर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।हरदेव प्रसाद एक सेवाभावी, मिलनसार और सामाजिक व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मरीजों की निःस्वार्थ सेवा की और हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कई लोग उनके आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र, पुत्रवधुएं तथा पोते-पोतियाँ हैं। उनका परिवार समाज सेवा की भावना से जुड़ा हुआ है। अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव मुंगेर मे किया जाएगा।
हरदेव प्रसाद के निधन से न केवल चिकित्सा जगत को बल्कि पूरे समाज को एक बड़ी क्षति हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

