Monday, December 15

शाहजहांपुर।उप मुख्यमंत्री रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति निर्वाचित।

उप मुख्यमंत्री रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति निर्वाचित।

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश प्रबंधन समिति की चुनाव लखनऊ स्थित रेड क्रॉस भवन में पूर्व निर्धारित दिनांक –26 जुलाई को महामहिम राज्यपाल द्वारा नामित प्रशासनिक चुनाव अधिकारी की देख रेख मै सभापति एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उप–मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी को उपस्थित सभी प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों की आम सहमति पर निर्विरोध सभापति निर्वाचित घोषित हुए इसी क्रम में जौनपुर के अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया निर्वाचित होने के बाद सभापति ने सभी का आभार प्रकट किया और सदस्यों को आश्वासन दिया कि मेरे द्वारा जिला स्तर पर भ्रमण के दौरान स्थानीय रेड क्रॉस सोसाइटी की समीक्षा स्वयं करूंगा और रेड क्रॉस के उपदेशों को गति प्रदान करने के लिए सफल प्रयास करूंगा बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्य जिला शाहजहांपुर के सचिव डॉ विजय जौहरी ने सभापति चुने जाने पर उनको शुभकामनाएं एवं बधाई दी और जनपद स्तर पर प्रस्तावित रेड क्रॉस के रक्त दान भवन के शिलान्यास कर्ज का प्रस्ताव रखा जो कि श्रीकर किया इसी क्रम में तीन बिंदु का प्रताव रखा जिसमें महामहिम राज्यपाल की मनसा अनुरूप जिला स्तर पर भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित पी.सी.पी.एन.डी.टी समिति मै रेड क्रॉस का प्रतिनित्व हो एवं जन हित में स्वास्थ से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिला स्वस्थ समिति मै रेड क्रॉस का प्रतिनित्व होना चाहिए इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस के फंड की धन राशि का उपयोग रेड क्रॉस के उपदेशों के पूर्ति के लिए किया जाना चाहिए ताकि सरकारी अनुदान की तरह नहीं किया जाना चाहिए उक्त बिंदुओं पर सभापति ने संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श करने के उपरांत अग्रिम करवाई करने का आश्वासन दिया यह जानकारी स्थानीय रेड क्रॉस की आयोजित बैठक में डॉ विजय जौहरी ने मिष्ठान खिलाकर दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *