
अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, सिकरारा पुलिस की बड़ी कामयाबी।
जौनपुर।सिकरारा पुलिस टीम ने रविवार को एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त निखिल सिंह पुत्र पंकज सिंह, ग्राम खानापट्टी थाना सिकरारा का निवासी है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोसाइगंज वफासला के पास से दबोचा।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किए। इस संबंध में थाना सिकरारा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार निखिल सिंह पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही थाना सिकरारा में मुकदमा मा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उ0नि0 विनोद कुमार सिंह, उ0नि0 रामनेवास, का0 पंकज यादव तथा का0 विपिन यादव शामिल रहे।

