Monday, December 15

सहरसा (बिहार)।चानन में पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती, बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

चानन में पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती, बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

सहरसा (बिहार) ।राकेश कुमार यादव

बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कोसी बांध – काझी सड़क पर शुक्रवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी। जख्मी पंचायत समिति सदस्य को गोली बांया हाथ के अंगूठा में लग कर निकल गई है। बताया जाता है कि हर दिन की भांति शुक्रवार की सुबह चानन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी मोरनिर्ग वॉक करने कोसी बांध से काझी गांव के सड़क पर गुजर रहे थे की बाइक सवार अपराधियों ने गोली चाला कर फरार हो गया। गोली पंचायत समिति सदस्य के सीने पर मारने का प्रयास किया गया, लेकिन पंसस के बांए हाथ के अंगूठा में लग कर निकल गया। घायल पंचायत समिति सदस्य को परिजनों ने सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।सलखुआ प्रखंड के चानन-01 के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी को शुक्रवार को करीब 5 बजे सुबह पूर्वी कोसी तटबंध के 114-115 वें किलोमीटर के बीच काझी गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या करने के उद्देश्य से सीने पर गोली चला दी।हालांकि समिति सदस्य ने हाथ से गोली रोकने के प्रयास से हाथ को जख्मी कर गोली बाहर निकल गया।गोली की आवाज पर आस पास के लोगों के दौड़ते ही बाइक सवार अपराधी फरार हो गया।स्थानीय लोगो द्वारा जख्मी को इलाज हेतु सलखुआ अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।जख्मी समिति सदस्य का घर भी कोसी तटबंध के 111-112 वें किलोमीटर के कछार पर कटघड़ा पुनर्वास में है।समिति सदस्य अन्य दिनों की भांति आज भी मॉर्निंग वॉक कर रहा था। जख्मी चिड़ैया थाना क्षेत्र के चानन पंचायत के कठघरा निवासी ब्रहमदेव चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र चानन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी के रूप में की गई है। इस बाबत सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, फिलहाल अभी आवेदन प्रप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *