
किशोर कांवड़िया की डीजे लगे ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो जाने से मौके पर ही मौत ,कांवड़ियों ने ट्रैक्टर ट्राली को फूंका ।
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया जा सका काबू
कछला से जलभर कर आते समय बरेली मथुरा हाईवे पर वुटला के पास कर रहे थे विश्राम।
बदायूँ।बरेली मथुरा हाईवे पर कछला से जल लेकर आते समय नवाबगंज बरेली के कांवड़ियों की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से विश्राम कर रहे एक कांवड़िया की ट्रैक्टर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दूसरा घायल हो गया है ।वहीं गुस्साए कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्राली को आग के हवाले कर दिया और ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीट दिया । पूरे घटनाक्रम में मौके पर मौजूद पुलिस कांवड़ियों के आगे मूक दर्शक बनी हुई बेवस नजर आई। पुलिस के रोकने के बाद भी कांवड़ियों के वाहन नहीं रुके।
वहीं वहीं घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा हाईवे पर बुटला मोड़ के समीप हुई। बरेली जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव भगवान नगला से आया कांवड़ियों का जत्था कछला से जल लेकर वापस लौट रहा था। लौटते समय विश्राम के लिए रास्ते में रुक गया वहीं कुछ कांवड़िया सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली के आगे लेटकर विश्राम करने लगे इसी समय बरेली जनपद के ही थाना नवाबगंज के गांव दादी खेड़ा से आया कांवड़ियों का जत्था भी डीजे लगे ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से आ गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पर चालक नियंत्रण नहीं कर सका और सामने खड़ी भुता वाली ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्राली के आगे बढ़ जाने से आगे सो रहे 14 वर्षीय कांवड़िया अंकित पुत्र नरेंद्र की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। वहीं प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया वहीं अंकित के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड बिग्रेड की चार गाड़ियों ने की मदद से ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्राली में लगा डीजे पूरी तरह से चलकर खाक हो गया।
गुस्साए कावड़ियों ने ट्रैक्टर चालकों पेड़ से बांधकर पीटा
बदायूँ/उझानी। हादसे के बाद गुस्सा आए कांवड़ियों ने बरेली के थाना नवाबगंज के गांव दादी खेड़ा निवासी ट्रैक्टर चालक लाला बाबू को पड़कर पेड़ से बांध लिया और जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद पुलिस कांवड़ियों के सामने मूक दर्शक बनी वेवस नजर आई। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कांवड़ियों के चुंगल से बामुश्किल छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने एक अन्य को भी हिरासत में लिया है।

