Tuesday, December 16

बदायूँ।पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 को प्रभावी बनाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 को प्रभावी बनाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित

बदायूँ:। पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 हेतु मंगलवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यशाला मे पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषय पर विस्तृत चर्चा की गई तथा पीएआई के उद्देश्य एवं उपयोगिता से अवगत कराया गया, पीएआई अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रश्नन के विषय पर संबंधित विभागों को प्रशिक्षित किया गया। उपनिदेशक पंचायत द्वारा पीएआई 1 एवं पीएआई 2 मे अन्तर पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए चर्चा की।

मुख्य विकास अधिकारी नें पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की निगरानी, मूल्यांकन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की अवधारणा को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में बेहतर तरीके से लागू करने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं उनके विभाग के अधीनस्थ को सूचित करने हेतु बताया गया, साथ ही कार्यों के मूल्यांकन हेतु पीएआई 2.0 के विभिन्न परफॉर्मेंस इडिकेटर्स के आधार पर पोर्टल पर सही और प्रमाणित सूचना भरवाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों व जिला परियोजना प्रबंधक एवं मंडलीय परियोजना प्रबन्धक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *