
मुर्गा फार्म से चोरी करने वाले शातिर चोर को मय दो अदद बैटरे व एक स्प्रे पम्प के साथ किया गिरफ्तार।
शाहजहाँपुर। योगेंद्र यादव
जिले के थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा मुर्गा फार्म से चोरी करने वाले एक शातिर चोर को मय दो अदद बैटरे व एक स्प्रे पम्प के साथ गिरफ्तार कर के थाना पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा निवासी जगदीप सिंह पुत्र बलवन्त सिंह यहां 6जुलाई को थाना पुवायां पर तहरीर देकर बता कि ग्राम हसनापुर थाना पुवायाँ में मेरे मुर्गा फार्म से अज्ञात चोरों द्वारा 300 वॉट का पैनल,कैमरे का डीवीआर,दो बड़े बैटरे,एक स्प्रे पम्प चोरी कर लिए गए हैं ।जिस सम्बन्ध में थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी ।वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेकर घटना को शीघ्र अनावरण के लिए थाना पुलिस को आदेशित किया। वहीं थानाध्यक्ष द्वार एक पुलिस टीम गठित कर के अज्ञात चोरों की तलाशा शुरू कर दी थी । 21 जुलाई की रात्रि मे एस आई इमरान खान व एस आई करतार सिंह रात्रि गस्त, चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौराने मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हसनापुर में स्थित मुर्गा फार्म से जो चोरी हुई थी उससे संबंधित अभियुक्तगण गंगसरा से सिरियाली फार्म जाने वाली सड़क पर गंगसरा से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खडे हैं जिनके पास चोरी से सम्बन्धित सामान है अगर जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान गंगसरा से सिरियाली फार्म की ओर जाने वाली रोड पर करीब 250 मीटर पर इस व्यक्ति को मौके पर ही पकड लिया । पकड़े हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो इस व्यक्ति ने अपना नाम दीपू उर्फ प्रदीप पुत्र सीताराम(उम्र करीब 42 वर्ष) निवासी ग्राम गंगसरा थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर बताया । जामा तलाशी में उसके पास से रुपए 1900/ नगद तथा दो बैटरे और एक स्प्रे मशीन बरामद हुई । अभियुक्त को थाना पुवायाँ पर लाकर बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।वहीं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी ।
वहीं पूछताछ के दौरान दीपू ने बताया कि उक्त माल मैंने और मेरे दोस्त संतोष पुत्र पप्पू निवासी ग्राम गंगसरा थाना पुवायाँ जिला शाहजहाँपुर ने मिलकर गंगसरा गाँव के पीछे हसनापुर के जंगल में बने मुर्गा फार्म से चोरी किया था । आज हम लोगों को पैसे की जरूरत थी इसलिए हम दोनों उक्त माल को बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया । मेरा दोस्त संतोष आप की गाडी की लाईट देखकर अचानक भाग गया । इसी के साथ हमने एक डीवीआर व एक तीन सौ वॉट का पैनल भी चोरी किया था । पकडे जाने के डर से हम लोगो ने डीवीआर को कूट-कूट कर छोटे-छोटे टुकडो में करके कोरोकुइयां थाना सिंधौली में पडने वाली नहर में फेंक दिया था तथा बंटवाँरे में पैनल संतोष के हिस्से में गया था जो उसके पास हो सकता है । बरामद 1900 रुपये के बारे में बताया कि साहब करीब ढाई महीने पहले हम दोनों ने मिलकर ग्राम बसखेडा खुर्द में बने पंचायत सचिवालय में से दो बैटरा और एक इन्वर्टर चोरी किये थे जिन्हें हम दोनों ने चलते फिरते आदमी को कबाडे के तौर पर बेच दिया था । हम दोनो ने पूरे रुपये खर्च कर लिए थे । यह मेरे हिस्से के 1900 रुपये मेरे पास बचे हुए थे

