
बदायूँ पुलिसने दो अन्तर्जनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी व दो अभियुक्त घायल।
बदायूँ।बीती रात बदायूं पुलिस ने जनपद में लूट व टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाले दो अन्तर्जनपदीय बदमाशों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। वहीं दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से सवार होकर उझानी-बिल्सी मार्ग से बागरपुर सागरपुर जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक बिल्सी अपनी पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गयी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आती हुई बदमाशों की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। जिसमे पुलिस टीम के सिपाही संजय कुमार घायल हो गए ।
वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायर किये जिससे दोनों बदमाश राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्यालीराम निवासी वर्तमान पता-सबलपुर,पिसावा,अलीगढ़,उत्तर प्रदेश, आवासीय स्थायी पता-ग्राम बल्हारपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज। व शिशुपाल उर्फ गोधन पुत्र सूबेदार निवासी आवासीय वर्तमान पता-ग्रम सबलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ, आवासीय स्थायी पता-बल्हारपुर, सिढपुरा, कासगंज, उत्तर प्रदेश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल दोनों अभियुक्तों तथा घायल आरक्षी को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बिल्सी भर्ती कराया गया है। वहीं अभियुक्तों के पास से 75000 रुपए नगद और दो अवैध तमंचे मय कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

